देहरादून/हरिद्वार: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को हरिद्वार ज्वालापुर में भीम संगठन (बसपा) के प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार के मुताबिक एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई जा रही है. इसके अलावा पूरे राज्य में शांति व्यवस्था बनी हुई है. सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकसी बरतते हुए पुलिस बल तैनात की गई है.
सीएए और एनआरसी के विरोध को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने जनपद में की धारा 144 लागू आज से अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी. रविवार (22 दिसंबर) को सीएए और एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी और समर्थन में बजरंग दल प्रदर्शन करेगा.