देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव गुरुवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों के साथ ही बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन दिल्ली रवाना हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में प्रधानमंत्री के सचिव दोपहर 2 बजे समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें उत्तराखंड केदारघाटी में चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति के साथ ही बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाएगी. पिछली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तत्कालीन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को 100 साल की परिकल्पना के अनुरूप बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे.