देहरादून:अब आपको अपनी समस्याओं के लिए विभागीय अधिकारी और शासन में बैठे सचिवों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी खासतौर पर शासन के उच्च अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल भ्रमण करते नजर आएंगे, बल्कि गांवों में रात गुजारते हुए भी दिखाई देंगे. इस दौरान वे न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे, बल्कि वहां के विकास की रफ्तार को भी देखेंगे.
अधिकारियों को गांव में रुकने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को बढ़ाना है. इसे लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह काफी गंभीर हैं. यही वजह है कि वह खुद समय-समय पर पहाड़ी जिलों में ग्राउंड जीरो पर जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं.
पढ़ें- मुस्लिम दोस्तों के साथ कांवड़ लेने बाइक से निकला था युवक, हादसे में हुई मौत