उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय संघ का सरकार के खिलाफ धरना, 11 फीसदी डीए और गोल्डन कार्ड की मांग - सचिवालय संघ का सरकार के खिलाफ धरना

11 फीसदी डीए और गोल्डन कार्ड की मांग को लेकर सचिवालय संघ ने सरकार के खिलाफ सचिवालय के भीतर गेट नंबर 1 पर धरना दिया.

Secretariat union protest against government
सचिवालय संघ का सरकार के खिलाफ धरना

By

Published : Sep 23, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 10:24 PM IST

देहरादून: सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने सचिवालय के अंदर मुख्य गेट पर तकरीबन आधे दिन तक धरना दिया. इस दौरान सचिवालय संघ ने आगाह किया कि अगर इसी तरह कर्मचारियों की अनदेखी होती रही तो आने वाले समय में सरकार को एक बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा. सचिवालय संघ कर्मचारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता और गोल्डन कार्ड देने की मांग पर अड़े हैं.

पहले से तय कार्यक्रम अनुसार सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने 10 बजे से 1 बजे तक सचिवालय परिसर के भीतर मुख्य गेट नंबर 1 अपनी मांगों के साथ धरना दिया. इस दौरान सचिवालय संघ व संवर्गीय संघों के समस्त पदाधिकारी धरनास्थल पर मौजूद रहे. साथ ही अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सचिवालय संघ का सरकार के खिलाफ धरना

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश एम्स की बड़ी उपलब्धि, बिना बेहोश किए मरीज की हुई कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, उत्तर भारत का पहला केस

बता दें कि सचिवालय संघ का कहना है कि वह मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम के तहत अपनी बात को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण धीरे-धीरे चरणबद्ध आंदोलन हड़ताल की तरफ बढ़ रहा है. इस पर सरकार को चिंतन मनन करना होगा. यही स्थिति रहने पर 11 अक्टूबर 2021 को आहूत आम सभा में कोई कठोर निर्णय लिया जाएगा.

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि कल भी सचिवालय गेट नंबर 3 पर सुबह 10 से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही कैबिनेट बैठक की भी प्रतीक्षा की जायेगी कि डीए व गोल्डन कार्ड के मामले इस बार भी कोई फैसला लिया जाता है या नहीं. या फिर मात्र कर्मियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details