देहरादूनः राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सचिवालय संघ ने 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की है. उत्तराखंड सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री से महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में पिछले साल की तरह 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किए जाने की मांग की है. ताकि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.
संघ का कहना है कि राज्य में कोरोना का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है. राज्य सरकार के प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश का कार्मिक वर्ग हो या आम जनमानस हर घर से कोई ना कोई कोरोना से पीड़ित होता जा रहा है. आंकड़े इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि कोरोना से मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.