उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में फिर अधिकारी-कर्मचारी आमने-सामने, तबादले के मामले में दी आंदोलन की चेतावनी - Dehradun News

सचिवालय संघ ने कर्मचारियों के ट्रांसफर के मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है. सचिवालय संघ का कहना है कि तानाशाह अधिकारी बेवजह ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं.

Dehradun
सचिवालय में फिर अधिकारी-कर्मचारी आमने-सामने

By

Published : Aug 28, 2020, 2:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में एक बार फिर से अधिकारी-कर्मचारी आमने-सामने हैं. सचिवालय संघ ने कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है. साथ ही सचिवालय संघ ने ऐलान कर दिया है कि कि अगर अधिकारियों का यही रवैया रहा तो वह एक बार फिर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इसकी वजह से कामकाज का जो भी नुकसान होगा उसकी जिम्मेदारी ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की होगी जो तानाशाही रवैया अपना रहे हैं.

सचिवालय में फिर अधिकारी-कर्मचारी आमने-सामने


दरअसल, मामला सचिवालय कर्मचारियों के ट्रांसफर का है. सचिवालय संघ ने आरोप लगाया है कि सचिवालय में तानाशाह अधिकारी बेवजह ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं. जिस कारण कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी सचिवालय की रीढ़ की हड्डी हैं और तानाशाह अधिकारी रीढ़ को ही तोड़ने का काम कर रहे हैं. इस तरह से हो रहे कर्मचारियों के ट्रांसफर का संघ विरोध करता है.

पढ़ें-धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सचिवालय में कुछ अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और बेवजह ही कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं. जिसको लेकर सचिवालय संघ ने इसकी शिकायत पहले भी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की थी. लेकिन उसके बावजूद भी सचिवालय संघ के कर्मचारियों के बेवजह स्थानांतरण किए गए हैं. लेकिन अब सचिवालय संघ ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि अगर अधिकारियों का यही रवैया रहा तो वह एक बार फिर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. वहीं इसकी वजह से जो भी नुकसान कामकाज का होगा उसकी जिम्मेदारी ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की होगी जो तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details