देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में एक बार फिर से अधिकारी-कर्मचारी आमने-सामने हैं. सचिवालय संघ ने कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है. साथ ही सचिवालय संघ ने ऐलान कर दिया है कि कि अगर अधिकारियों का यही रवैया रहा तो वह एक बार फिर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इसकी वजह से कामकाज का जो भी नुकसान होगा उसकी जिम्मेदारी ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की होगी जो तानाशाही रवैया अपना रहे हैं.
दरअसल, मामला सचिवालय कर्मचारियों के ट्रांसफर का है. सचिवालय संघ ने आरोप लगाया है कि सचिवालय में तानाशाह अधिकारी बेवजह ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं. जिस कारण कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी सचिवालय की रीढ़ की हड्डी हैं और तानाशाह अधिकारी रीढ़ को ही तोड़ने का काम कर रहे हैं. इस तरह से हो रहे कर्मचारियों के ट्रांसफर का संघ विरोध करता है.