देहरादून: सचिवालय में अधिकारियों को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पाठशाला के बाद तीसरा बड़ा बदलाव देखने को मिला. इसके तहत अब सचिवालय में कोई भी फाइल निम्न अधिकारी से उच्च अधिकारी तक जाएगी, लेकिन उसके बाद फाइल सीधे उच्च अधिकारी से अनुभाग जाएगी. जिससे फाइलों का निस्तारण जल्द हो पाएगा.
बता दें कि जुलाई माह के अंत में सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के बाद पहली बार सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों से लेकर टॉप मोस्ट नौकरशाहों तक को नैतिकता का पाठ पढ़ाया था. नैतिकता की इस एक दिवसीय कार्यशाला में सचिवालय के तकरीबन एक तिहाई अधिकारी मौजूद रहे, जहां अधिकारियों को सचिवालय की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री ने कई बातें बताई थीं.
इस एक दिवसीय कार्यशाला के बाद उत्तराखंड सचिवालय में एक के बाद एक बदलाव देखने को मिले. सबसे पहले सचिवालय में होने वाले काम काजों में तेजी लाने के लिए फाइलों के चार अलग-अलग वर्ग बनाए गए. अब जिन फाइलों में महत्वपूर्ण और जरूरी विषय हैं, उनको अलग वर्ग में रखा जाएगा और जिन फाइलों में जल्दबाजी की जरूरत नहीं है उनको अलग किया जाएगा. इस तरह से सचिवालय में सभी फाइलों को चार अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया जाएगा, जिससे जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य जल्द होंगे.