देहरादून:देहरादूनः राजधानी देहरादून में चल रही भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का सोमवार को समापन हो गया. वहीं, महिला मोर्चा की कार्यकारिणी के समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश की मातृशक्ति को सामर्थ्यवान और सबल बनाना चाहती है. देहरादून में संपन्न हुई भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विशेष व्यवस्था के लिए स्थानीय टीमों का आभार व्यक्त किया.
इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने भी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें मिशन-2022 को लेकर जीत का मंत्र दिया है. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि 'हमारी अपनी संस्कृति है, अपना गौरवमय इतिहास है, जिसमें मातृ-शक्ति का विशेष स्थान है. हमारी संस्कृति में मातृ शक्ति का सम्मान आदिकाल से ही है. मातृ-शक्ति को संपूर्ण सृष्टि का आधार कहा गया है. जिसका वर्णन वेदों, उपनिषदों और साहित्यों में भी आता है.
इस दौरान मोर्चा की पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं पंचायत और स्थानीय निकायों में चुन कर तो आती हैं. लेकिन ज्यादातर उनके पति ही सारा काम करते हैं. ऐसी जन-प्रतिनिधियों को हमें ट्रेनिंग देने, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ताकि वे सही मायनों में जन-प्रतिनिधि बन सकें.
ये भी पढ़ेंः पुरोला विधायक राजकुमार ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ BJP में हुए थे शामिल
उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ने राष्ट्र की सेवा जितनी की है उतनी अन्य लोगों द्वारा नहीं की गई होगी. कोरोना काल में मास्क बनाने का काम तथा भोजन व अन्य उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था मातृशक्ति ने की. हमारी मातृशक्ति का सम्मान सदैव आवश्यक है. उन्होंने बताया कि देवी शकुंतला ने जंगलों में रहकर अपने पुत्र भरत को इतना मेधावी बनाया कि उन्होंने जैसा शासन किया है. वह इतिहास का विषय बना है. जंगल में रह कर अपने पुत्र को सामर्थ्यवान शिक्षित बनाना, योद्धा बनाना तथा हर क्षेत्र में विशिष्ट बनाना यह मात्र मातृशक्ति की ही कृपा के कारण हो सका.
नड्डा ने कहा कि आज हम सह शिक्षा की बात कर रहे हैं लेकिन हमारे पुराणों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि मातृशक्ति तथा पुरुष साथ-साथ शिक्षा प्राप्त करते थे. गुरुकुल में मातृशक्ति को विशेष स्थान दिया जाता था. एक नारे की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम आज 'लेडीज फस्ट' की बात करते हैं लेकिन हमारे यहां गौरीशंकर, सीताराम, राधाकृष्ण जैसे शब्द वर्षों से प्रचलित है यह इस बात का प्रतीक है कि हमारे देश में मातृशक्ति विशेष सम्मानित रही हैं. देश की स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई ने युद्ध प्रारंभ किया था उसके बाद हजारों हजार मातृशक्ति ने इस संग्राम में भाग लिया. भारतीय इतिहास की इन महिलाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ेंः मुंबई में धामी सरकार का कॉन्क्लेव, उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए देगी न्योता