देहरादूनःउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के दूसरे चरण का मतदान आज (11 अक्टूबर) को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. राज्य के सभी हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चला. किसी भी जिले से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला. दूसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 31 विकासखंडों में चुनाव हुआ. इस चरण में 14,55,730 मतदाताओं ने 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. राज्य के सभी भागों में शाम 4 बजे तक 59 फीसदी मतदान की सूचना है. उधम सिंह नगर में सबसे अधिक 71.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
आंकड़े शाम 4 बजे तक
1- उधम सिंह नगर-तीन ब्लाकों में 71.57 फीसदी मतदान हुआ.
- बाजपुर- 72.1 प्रतिशत
- काशीपुर- 73.1 प्रतिशत
- जसपुर- 69.9 प्रतिशत
2- उत्तरकाशी
- चिन्यालीसौड़ में 62.61 प्रतिशत
- नौगांव में 70.69 प्रतिशत
- कुल 67.17 प्रतिशत मतदान हुआ
3- अल्मोड़ा
- भैंसियाछाना- 57.81 प्रतिशत
- ताड़ीखेत- 54.81 प्रतिशत
- द्वाराहाट- 54.02 प्रतिशत
- चौखुटिया- 50.47 प्रतिशत
- कुल प्रतिशत- 54.00 प्रतिशत
4- चंपावत- 56.43 प्रतिशत
5- नैनीताल- 63.70 प्रतिशत