देहरादून:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार होना है. जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण में 31 ब्लॉकों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.
दूसरे चरण में 14,55,730 मतदाता 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि इन 31 ब्लॉकों में कुल 23,054 पद है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में 23,054 पदों के लिए चुनाव होने हैं. इन पदों में से 19,269 तो ग्राम पंचायत सदस्यों के है, लेकिन इन पदों पर मात्र 1,972 प्रत्याशी ही मैदान में है. इसके अलावा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर करीब 3 गुणा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.