उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'छोटी सरकार' चुनने के लिए लोगों में दिखा खासा उत्साह, दूसरे चरण में हुआ 70.58 फीसदी मतदान - उत्तराखंड पंचायत चुनाव संपन्न

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया है. छोटी सरकार' चुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया.

'छोटी सरकार' चुनने के लिए लोगों में दिखा खासा उत्साह

By

Published : Oct 12, 2019, 8:15 AM IST

देहरादून: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है.वहीं पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव में 70.58 फीसदी मतदान हुआ. वहीं मतदान संपन्न होने के बाद देर रात से पोलिंग पार्टियों के लौटने का क्रम शुरू हो गया. वहीं बीते दिन मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

बुजुर्ग महिला वोटिंग के लिए जाती हुई.

गौर हो कि देर शाम तक कई बूथों पर मतदान के चलते मतदान का सही आंकड़ा राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिल पाया. वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लोगों की भीड़ दिखाई दी.पंचायत चुनाव में मतदान के लिए कई बुजुर्ग मददाता घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचे. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं.

बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 31 विकासखंडों में मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण में 14 लाख से अधिक मतदाता 12 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है. वहीं तीसरा और आखिरी चरण 16 अक्टूबर को है. 21 अक्टूबर को मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details