उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - corona news

राजधानी देहरादून के शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 12 शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की दूसरी डोज उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे अब लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगवाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

primary-health-centers
primary-health-centers

By

Published : Jul 4, 2021, 7:14 AM IST

देहरादून:जिले में अब पहला कोरोना टीका (corona vaccine) लगवा चुके लोगों को दूसरी डोज के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. जिले के सीएमओ कार्यालय (CMO Office) की ओर से दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों के लिए सुविधाएं प्रदान की गई है.

बता दें कि, राजधानी देहरादून के शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 12 शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों (primary health centers) पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की दूसरी डोज उपलब्ध कराई जाएगी. इन 12 सेंटरों पर पहली डोज लगवा चुके लोग दूसरी डोज का समय होने पर यहां जाकर वैक्सीनेशन (vaccination) का लाभ उठा सकते हैं.

सीएमओ कार्यालय की ओर से इन सेंटरों के नाम जारी किए गए हैं. जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखंन, माजरा, कारगी, सीमा द्वार, गांधीग्राम, अधोइवाला, चूना भट्टा, बकरालवाला, दीपनगर के अलावा भगत सिंह कालोनी और खुदबुड़ा में जाकर लोग वैक्सीनेशन करा सकते हैं. इसके अलावा कोवैक्सीन (covaccine) की पहली डोज लगवा चुके लाभार्थियों को दूसरी डोज लगवाने के लिए पहले से ही संचालित किए जा रहे संत निरंकारी जंबो टीकाकरण केंद्र जाना होगा, जहां लोग कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं.

पढ़ें:पुष्कर धामी ने एलयू में उठाया था एबीवीपी का झंडा, पुराने दोस्तों से जानिए कैसे थे वो दिन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, इन सभी केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के और 44 से अधिक आयु वर्ग के लोग पहुंच कर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details