देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. सदन में विपक्ष ने जोरदार ढंग से अपनी बात रखी. विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरक सिंह रावत को घेरा. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा. इस पर हरक सिंह रावत ने सदन को बताया कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया है. बता दें, साल 2020 में सदन में संसदीय मंत्री ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. विपक्ष का आरोप है कि धामी सरकार सदन को गुमराह कर रही है.
विपक्ष सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. सदन में काफी देर हंगामा चलता रहा. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
इसके साथ ही शनिवार को कांग्रेस सदन के भीतर प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी. दरअसल, बीते दिनों बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बाद से ही विपक्षी दल कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस सदन में नियम 310 के तहत प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है.