देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष इंदिर ह्रदेश ने किसानों का मुद्दा उठाया. आज सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. प्रकाश पंत के निधन के बाद वित्त मंत्रालय भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. लिहाजा, सीएम त्रिवेंद्र ही अनुपूरक बजट पेश करेंगे.
सदन की कार्यवाही की बड़ी बातें-
- सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने प्रश्नकाल से सदन की शुरुआत की.
- प्रश्नकाल एक घंटा 20 मिनट तक चलेगा.
- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने नियम 310 के तहत गन्ना बकाया भुगतान पर चर्चा की मांग की.
- हंगामे के बाद गन्ना भुगतान पर पीठ की ओर से प्रश्नकाल के बाद सुनवाई का आश्वासन दिया गया.
- भाजपा विधायक विनोद कण्डारी ने बन्दर बाड़ को बनाये जाने को लेकर सवाल उठाया.
- प्रश्नकाल में प्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
- सत्तापक्ष के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने पूछा- स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की संख्या कितनी है?
- विधायक मनोज रावत ने पूछा- प्रदेश में 5 हजार शिक्षकों के पद खाली क्यों हैं?