उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: दूसरे दिन भी जमकर हंगामा, विपक्ष ने उठाया किसानों का मुद्दा - देहरादून हिंदी न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.

Uttarakhand
Uttarakhand

By

Published : Dec 5, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 2:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष इंदिर ह्रदेश ने किसानों का मुद्दा उठाया. आज सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. प्रकाश पंत के निधन के बाद वित्त मंत्रालय भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. लिहाजा, सीएम त्रिवेंद्र ही अनुपूरक बजट पेश करेंगे.

सदन की कार्यवाही की बड़ी बातें-

  • सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने प्रश्नकाल से सदन की शुरुआत की.
  • प्रश्नकाल एक घंटा 20 मिनट तक चलेगा.
  • नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने नियम 310 के तहत गन्ना बकाया भुगतान पर चर्चा की मांग की.
  • हंगामे के बाद गन्ना भुगतान पर पीठ की ओर से प्रश्नकाल के बाद सुनवाई का आश्वासन दिया गया.
  • भाजपा विधायक विनोद कण्डारी ने बन्दर बाड़ को बनाये जाने को लेकर सवाल उठाया.
  • प्रश्नकाल में प्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
  • सत्तापक्ष के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने पूछा- स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की संख्या कितनी है?
  • विधायक मनोज रावत ने पूछा- प्रदेश में 5 हजार शिक्षकों के पद खाली क्यों हैं?

पढ़ें- शीतकालीन सत्रः बंद हो रहे ITI का मुद्दा उठा, नए ट्रेड के साथ एडमिशन शुरू करने की मांग

मुख्यमंंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4 बजे अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसके साथ ही आज 2 संशोधन विधेयकों को सदन में पारित किया जाएगा. इसके साथ ही 6 संसोधन विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. उत्तराखंड फल पौधशाला विनियमन विधेयक 2019 को चर्चा के बाद सदन में पारित कराया जाएगा.

Last Updated : Dec 5, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details