उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू, तहसील परिसर में जुटी  प्रत्याशियों की भीड़ - Dehradun News

डोइवाला में शनिवार को नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भारी भीड़ जुटी रही. जिसमें प्रधान पद के लिए 20 और बीडीसी के लिए 26  प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन जमा करने के लिए भारी संख्या में प्रत्याशी डोईवाला तहसील पहुंचे.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 11:45 AM IST

डोइवाला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन जमा करने के लिए शनिवार को भारी संख्या में प्रत्याशी डोईवाला तहसील पहुंचे. जिसमें प्रधान पद के लिए 20, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 26 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 75 दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए. साथ ही नामांकन पत्र खरीदने के लिए भी तहसील में भारी भीड़ रही. जिनमें प्रधान पद के लिए 10, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 12 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 82 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन जमा करने के लिए भारी संख्या में प्रत्याशी डोईवाला तहसील पहुंचे.

रिटर्निंग अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि अभी तक प्रधान पद के लिए 282, बीडीसी पद के लिए 274 और वार्ड सदस्य के लिए 895 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. साथ ही बताया कि 24 सितंबर को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है. जिसके बाद 28 सितंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

ये भी पढ़े:कबूतरबाजीः टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए भेजा मलेशिया, हकीकत जान उड़ गए होश

एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही सभी चुनाव से जुड़े अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 22, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details