देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से साइबर अपराध फैल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के कुमाऊं परिक्षेत्र में शासन की ओर से साइबर थाना स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई. इससे पहले कुमाऊं के पंतनगर में साइबर थाने का संचालन अस्थाई रूप से हो रहा था. वहीं, अब शासन से स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश का दूसरा साइबर थाना स्थाई रूप में स्थापित किया जाएगा. इस थाने में साइबर विशेषज्ञों की टीम की तैनाती की जाएगी.
अभी तक कुमाऊं परिक्षेत्र में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को थाने स्तर पर दर्ज कराया जाता था. साइबर एक्सपर्ट पुलिस के ना होने के की वजह से साइबर अपराध के मामले निस्तारण के लिए पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे. वहीं, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के दूसरे साइबर थाने के लिए गृह विभाग को आधिकारिक मंजूरी दे दी है. साइबर थाने में साइबर विशेषज्ञों की एक पूरी टीम होगी, जो साइबर अपराध, धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करेगी.