विकासनगर: खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने वाले आरोपी मनोज का साथ देने वाले संतोष उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संतोष की गिरफ्तारी कालसी पुलिस ने देहरादून के त्यूणी क्षेत्र से की. पुलिस ने संतोष उर्फ सोनू का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों को डरा धमकाकर 1 लाख रंगदारी वसूलने वाले एक आरोपी को थाना कालसी पुलिस ने आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने 18 जनवरी को कालसी निवासी एक ठेकेदार से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने के बाद पीड़ित ने आरोपी को 50-50 हजार रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए. पुलिस ने 21 जनवरी 2023 को मुख्य आरोरपी मनोज को रंगदारी के आरोप में आगरा से गिरफ्तार किया था.
पढ़ें-Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश
मनोज के मोबाइल नंबर की सीडीआर की जांच की गई. जिसके आधार पर देहरादून के त्यूणी क्षेत्र का एक मोबाइल नंबर का घटना के दौरान मुख्य अभियुक्त मनोज से लगातार संपर्क में था. जिसकी लगातार लोकेशन थाना त्यूणी क्षेत्र देहरादून थी. पुलिस टीम ने 5 फरवरी 2023 को मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर सोनू नाम के व्यक्ति को उसके गांव डेरसा थाना त्यूणी से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-Fake Documents in Politics: फर्जी दस्तावेजों ने नौकरी ही नहीं 'नेतागिरी' की भी खोली राह, पढ़ें पूरा खेल
पूछताछ में संतोष उर्फ सोनू ने बताया कुछ माह पूर्व ठेकेदार के द्वारा अभियुक्त संतोष उर्फ सोनू के गांव डेरसा में रोड निर्माण के दौरान खेत कटिंग को लेकर उसका विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने रंजिशन ठेकेदार का नाम पता तथा मोबाइल नंबर मनोज को दिया. मनोज से सोनू की दोस्ती फेसबुक के जरिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. जिसके बाद संतोष उर्फ सोनू और मनोज ने षड्यंत्र रचकर ठेकेदार को विश्नोई गैंग के सदस्य के नाम से धमकी दी गई. साथ ही जनवरी में एक लाख रुपए की रंगदारी वसूली भी की गई.