देहरादूनःराजधानी देहरादून के दून विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना की घोषणा की गई. इसके माध्यम से विवि महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, सामाजिक बदलाव, मानवाधिकार एवं जातिगत भेदभाव जैसे विषयों पर अनुसंधान एवं शिक्षण के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहेगा.
इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों के लिए दून विश्वविद्यालय में संचालित प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट आरक्षित किए जाने का भी ऐलान किया. यह सीट पूर्व सेआवंटित सीटों के अतिरिक्त होगी. इसके साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विश्वविद्यालय में मौलिक शोध एवं नवाचार को विकसित करने के लिए शोध एवं नवाचार केंद्र की स्थापना करने समेत गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी भाषाओं में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने का भी ऐलान किया.