देहरादून:उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावना है. यही वजह है कि राज्य सरकार लगातार नए-नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने को लेकर राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. सरकार टिहरी झील पर सी प्लेन उतारेगी, जिसपर आगामी 3 जुलाई को मुहर लग जाएगी. इसके बाद कभी भी अच्छा सा मुहूर्त देखकर इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. त्रिवेंद्र सरकार काफी समय से इस योजना पर काम कर रही थी.
पढ़ें- परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग के साथ ठगी, जमीन के नाम पर 30 लाख हड़पे
यूं तो राज्य सरकार कई सालों से कोशिश कर रही थी कि टिहरी झील को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतर पर्यटन स्थल बनाया जाए. टिहरी झील में लगातार पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब राज्य सरकार ने झील में सी प्लेन उतारने की तैयारी में है. ताकि देश-विदेश से आने वाले सैलानी आसानी से टिहरी झील तक पहुंच सकें. आगामी 3 जुलाई को सचिवालय में सी प्लेन के एमओयू साइन होने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएंगी.