उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहली झील में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम, 3 जुलाई को लगेगी मुहर - नागरिक उड्डयन मंत्रालय

आगामी 3 जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों समेत राज्य के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में टिहरी झील में सी प्लेन उतारने के संबंध में करार होगा. अगर टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की योजना सफल रही तो टिहरी झील देश की पहली ऐसी झील बन जाएगी. जिसमें सी प्लेन की सारी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 29, 2019, 11:01 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावना है. यही वजह है कि राज्य सरकार लगातार नए-नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने को लेकर राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. सरकार टिहरी झील पर सी प्लेन उतारेगी, जिसपर आगामी 3 जुलाई को मुहर लग जाएगी. इसके बाद कभी भी अच्छा सा मुहूर्त देखकर इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. त्रिवेंद्र सरकार काफी समय से इस योजना पर काम कर रही थी.

पढ़ें- परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग के साथ ठगी, जमीन के नाम पर 30 लाख हड़पे

यूं तो राज्य सरकार कई सालों से कोशिश कर रही थी कि टिहरी झील को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतर पर्यटन स्थल बनाया जाए. टिहरी झील में लगातार पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब राज्य सरकार ने झील में सी प्लेन उतारने की तैयारी में है. ताकि देश-विदेश से आने वाले सैलानी आसानी से टिहरी झील तक पहुंच सकें. आगामी 3 जुलाई को सचिवालय में सी प्लेन के एमओयू साइन होने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएंगी.

आगामी 3 जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों समेत राज्य के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में टिहरी झील में सी प्लेन उतारने के संबंध में करार होगा. अगर टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की योजना सफल रही तो टिहरी झील देश की पहली ऐसी झील बन जाएगी. जिसमें सी प्लेन की सारी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी.

पढ़ें- पालिका चुनाव में दिग्गजों की साख दांव पर, प्रत्याशियों ने जीत के लिए झोंकी ताकत

राज्य सरकार ने पहले ही नागरिक उड्डयन विभाग को इस योजना के लिए ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध करा चुकी है. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में सी प्लेन के ईंधन पर टैक्स 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का निर्णय ले चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details