उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुपूरक प्रश्न को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, जानिए वजह - प्रश्नकाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को 11वीं बार ऐसा हुआ है कि जब सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी तारांकित प्रश्नों को मंत्रियों द्वारा उत्तरित किए गया. वो भी तब जब एक मूल प्रश्न के सापेक्ष 2 से अधिक अनुपूरक प्रश्न पूछे गए थे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल

By

Published : Jun 25, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:24 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के द्वारा मूल प्रश्न के साथ अनुपूरक प्रश्न के लिए हाथ खड़े किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल काफी नाराज दिखे. विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के इस आचरण को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अनुपूरक प्रश्न को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें- स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के निधन पर संत समाज में शोक की लहर, विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दु:ख

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार सदन में पक्ष और विपक्ष के सवालों से घिरती हुई दिखी. एक तरफ सरकार के मंत्री जहां कांग्रेस विधायकों के सवालों से परेशान दिखे तो वहीं बीजेपी विधायकों ने भी मंत्रियों से तोबतोड़ सवाल किए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा सत्रः पेंशन को लेकर अपनों ने ही सरकार को घेरा, मिला ये जवाब

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को 11वीं बार ऐसा हुआ है कि जब सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी तारांकित प्रश्नों को मंत्रियों द्वारा उत्तरित किए गया. वो भी तब जब एक मूल प्रश्न के सापेक्ष 2 से अधिक अनुपूरक प्रश्न पूछे गए थे.

जिसके बाद मंगलवार को विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के भीतर माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि अनुपूरक प्रश्न के साथ-साथ मूल प्रश्न लगाकर भी क्षेत्र की समस्या को सदन के पटल पर रखें. उन्होंने सभी सदस्यों से इस संसदीय परंपरा को निर्वहन करने का आह्वान किया.



Last Updated : Jun 25, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details