उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रयागराज में फंसे उत्तराखंड के 80 छात्र, SDRF टीम का मिला सहारा - प्रयागराज जिले में कई छात्र फंसे

लॉकडाउन के चलते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कई छात्र फंसे थे. जिनको उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम अपने साथ मेडिकल परीक्षण करने के बाद उनको लेकर गृह राज्य पहुंच रही है.

dehradun news
प्रयागराज में फंसे उत्तराखंड आएंगे वापस.

By

Published : Apr 27, 2020, 8:24 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन के चलते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कई छात्र फंसे थे. जिनको उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम अपने साथ मेडिकल परीक्षण करने के बाद गृह राज्य पहुंच रही है. जानकारी के अनुसार लगभग 75 से 80 छात्रों को लेकर एसडीआरएफ की चार बसें मंगलवार सुबह तक उत्तराखंड पहुंचेंगी.

प्रयागराज में फंसे उत्तराखंड के छात्र आएंगे वापस.

यह भी पढ़ें: नैनीताल के राजभवन का आज 123वां जन्मदिन, ब्रिटिश शासकों को काफी पसंद थी ये जगह

बीते रविवार दोपहर 3 बजे एसडीआरएफ की टीम सरकार के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी. उत्तराखंड परिवहन निगम की 4 बसों में वहां फंसे छात्रों को लेकर एसडीआरएफ टीमें मंगलवार सुबह तक गृह क्षेत्र पहुंच जाएंगी. इससे पहले प्रयागराज से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उनको सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल देख-रेख में लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details