उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड SDRF ने आंध्र प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को किया पूरा, जांबाजों को किया गया सम्मानित - आंध्र प्रदेश में नाव डूबी

उत्तराखंड एसडीआरएफ की फ्लड टीम नदी के तेज बहाव में रेस्क्यू और सर्चिंग में पारंगत मानी जाती है. ये टीम बिहार और उत्तर प्रदेश में रेस्क्यू कार्य में अपनी काबलियत साबित कर चुकी है.

SDRF

By

Published : Sep 25, 2019, 12:23 PM IST

देहरादून:आंध्र प्रदेश से वापस लौटी उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के 6 सदस्यीय दल को डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य करने के लिए सम्मानित किया. ये टीम मगंलवार को ही पूर्वी गोदावरी जिले से वासप लौटी है. एसडीआरएफ ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर पांच दिनों कुल 23 शवों को बरामद किया था.

बता दें कि 15 सितंबर को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदवारी जिले में देवी पट्टन इलाके में 60 लोगों से भरी हुई एक नाव पलट गई थी. इस हादसे में कुछ लोगों को मौके पर बचा लिया गया था, लेकिन 25 डूब गए थे. जिनकी तलाश में एनडीआरएफ ने उत्तराखंड एसडीआरएफ की मदद मांगी थी.

पढ़ें- बाघ और गुलदार के अंग बरामद होने पर हाईकोर्ट सख्त, तीन हफ्ते में जवाब पेश करने के आदेश

जिसके बाद 16 सितंबर को एसडीआरएफ की फ्लड टीम सोनार सिस्टम, अंडर वाटर ड्रोन और रेस्टट्यूब जैसे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ घटना स्थल पहुंची थी, जहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने डूबे हुए लोगों की तलाश में करीब 6 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पांच दिनों तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 23 शवों को बरामद किया गया.

21 सितंबर को आंध्र प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड एसडीआरएफ के 6 सदस्यीय दल को इस सराहनीय कार्य करने लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था. छह सदस्यीय दल इंस्पेक्टर जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में गया था.

पढ़ें- सफाई व्यवस्था को लेकर शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गौरतलब है कि उत्तराखंड एसडीआरएफ की फ्लड टीम नदी के तेज बहाव में रेस्क्यू और सर्चिंग में पारंगत मानी जाती है. ये टीम बिहार और उत्तर प्रदेश में रेस्क्यू कार्य में अपनी काबलियत साबित कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details