उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहसपुर में टापू पर फंसे 5 लोग, SDRF ने ऐसे बचाई जान

सहसपुर में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे टापू पर फंसे पांच लोगों की जान सांसत में आ गई. एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल टापू पर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. अंधेरा और जलस्तर बढ़ने से टीम को रेस्क्यू करने में काफी पसीना बहना पड़ा.

SDRF team rescued people
सहसपुर में टापू पर फंसे लोग

By

Published : Sep 26, 2022, 8:34 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 8:56 AM IST

देहरादूनःसहसपुर में भारी बारिश (Heavy Rain in Sahaspur) के चलते बरसाती नदी अचानक उफान पर आ गया. जिस कारण नदी में बने टापू पर कुछ लोग फंस गए. आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनका रेस्क्यू किया.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात सहसपुर क्षेत्र में अचानक बरसाती नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे पांच लोग टापू पर फंस (People stranded in River) गए. लगातार जलस्तर बढ़ता देख उनकी धड़कनें भी तेज हो गई और मदद की गुहार लगाई. इसी बीच उन्होंने पुलिस को भी टापू पर फंसे होने की सूचना दी. जिसके बाद आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को घटना की जानकारी दी गई.

सहसपुर में टापू पर फंसे 5 लोग.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज बरसेंगे बदरा, येलो अलर्ट जारी

वहीं, सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा और डाकपत्थर से एसडीआरएफ (SDRF Uttarakhand Police) की टीमें तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. इस दौरान घनघोर अंधेरा और नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. टीम ने टापू पर फंसे 5 लोगों का बमुश्किल राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित किनारे (SDRF team rescued people) लाया. वहीं, सुरक्षित रेस्क्यू करने पर टापू पर फंसे लोगों ने एसडीआरएफ टीम का आभार जताया.

Last Updated : Sep 26, 2022, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details