उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश का कहर! सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही, डाकपत्थर में भी बच्चा डूबा - देहरादून जिला आपदा कंट्रोल रूम

देहरादून के पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक युवती नदी में बह गई. युवती बहते हुए करीब एक किलोमीटर आगे जा पहुंची. जहां से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज जारी है. डाकपत्थर में भी एक बच्चा शक्ति नहर में बह गया. जिसका शव बरामद कर लिया गया है.

Girl Drowned in Sahastradhara
सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही

By

Published : Aug 6, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 5:20 PM IST

सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही युवती का रेस्क्यू

देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार कहर बनकर बरस रही है. जहां टिहरी के मरोड़ा गांव में मकान क्षतिग्रस्त होने से दो बच्चे दब गए तो वहीं सहस्त्रधारा में एक युवती बह गई. उधर, डाकपत्थर में एक नहर में बहे बच्चे का शव मिल गया है. वहीं, मालदेवता के इलाके में भारी जलभराव हुआ है.

सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही

सहस्त्रधारा में युवती बहीःदेहरादून जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, देहरादून के पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक युवती नदी में नहाते समय बह गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. युवती नदी की बहाव में बहकर करीब एक किलोमीटर आगे पहुंच गई थी. जहां टीम ने युवती का बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया.

नदी में बही युवती का रेस्क्यू

युवती को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की मानें तो युवती का नाम स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन (उम्र 20 वर्ष) है. जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. गनीमत रही है कि युवती का समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया. फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःटिहरी में प्रकृति का दिखा रौद्र रूप, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत

डाकपत्थर मेंबच्चा नहर में बहाः विकासनगर के डाकपत्थर में पुल नंबर एक पर एक बच्चा शक्ति नहर में डूब गया. बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय आदित्य अपने दोस्तों के साथ शक्ति नहर किनारे अपनी बॉल ढूंढने गया था. तभी अचानक उसका पैर फिसला और सीधे शक्ति नहर में गिर गया. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ढकरानी से बच्चाका शव बरामद कर लिया है. बच्चे की पहचान आदित्य वर्धन पुत्र संजय पैनोली निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर के रूप में हुई.

भोपालपानी में जलभराव

देहरादून के मालदेवता और भोपालपानी में मकानों में घुसा पानीःदेहरादून जिले में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. आपदा कंट्रोल रूम की मानें तो मालदेवता, थानों और सोडा-सरौली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में जलभराव हुआ है. बताया जा रहा है कि दो मकानों में काफी ज्यादा पानी भर गया था. जहां टीम ने सभी प्रभावित लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

Last Updated : Aug 6, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details