उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: आपदा के दौरान तुरंत एक्शन में आएगी SDRF, जवानों को दी जा रही कड़ी ट्रेनिंग - उत्तराखंड में आपदा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने पहले इन दिनों जौलीग्रांट के एसडीआरएफ मुख्यालय में एसडीआरएफ के जवानों को आपदा राहत और बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए जवानों को आधुनिक मशीनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

एसडीआरएफ

By

Published : Apr 2, 2019, 9:19 PM IST

डोइवालाः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद हो गई है. इन दिनों जौलीग्रांट के एसडीआरएफ मुख्यालय में एसडीआरएफ के जवानों को आपदा राहत और बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए जवानों को आधुनिक मशीनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

जानकारी देती एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट.


एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा को सुचारू रुप से चलाना शासन-प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. यात्रा सीजन में कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती है. सभी जवानों को अभी से पर्वतीय क्षेत्रों में जाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. रेस्क्यू के लिए आधुनिक मशीनों का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही बताया कि वन विभाग से तालमेल बैठाकर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जवानों को तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढे़ंःमासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले नाबालिग को मिली 5 साल की सजा


कमांडेंट तृप्ति ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं कम करने, हादसे के दौरान तुरंत राहत और बचाव कार्य को लेकर जानकारी दी जा रही है. इसके लिए महिला मंगल दल, युवा मंगल दल के अलावा पीआरडी के जवानों को भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है. जिससे आपदा के समय लोगों की जान बचाई जा सके. साथ ही चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालु सकुशल अपने घर पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details