डोइवालाः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद हो गई है. इन दिनों जौलीग्रांट के एसडीआरएफ मुख्यालय में एसडीआरएफ के जवानों को आपदा राहत और बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए जवानों को आधुनिक मशीनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा को सुचारू रुप से चलाना शासन-प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. यात्रा सीजन में कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती है. सभी जवानों को अभी से पर्वतीय क्षेत्रों में जाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. रेस्क्यू के लिए आधुनिक मशीनों का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही बताया कि वन विभाग से तालमेल बैठाकर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जवानों को तैयार किया जा रहा है.