देहरादून: इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा जोरों पर है. इसके चलते अब तक तीन दल रवाना हो चुके हैं. वहीं, तवाघाट के करीब SDRF टीम अपनी जान पर खेलकर द्वितीय दल के यात्रियों को पहाड़ी के दुर्गम इलाकों में रास्ता पार करवा रही है. इस रास्ते में तमाम पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते SDRF टीम यात्रियों की मदद कर रही है.
अपनी जान पर खेलकर कैलाश मानसरोवर यात्रियों को रास्ता पार करवा रहे SDRF जवान - SDRF जवान
कैलाश मानसरोवर यात्रा में कठिन मार्गों पर SDRF की टीम यात्रियों को रास्ता पार करा रही है. तवाघाट के पास SDRF टीम यात्रियों की मदद कर रही है.
कैलाश मानसरोवर यात्रियों की मदद करते SDRF टीम.
ये भी पढ़ें:रामनगर में रोडवेज बसों का टोटा, यात्री हलकान
बता दें कि बीते गुरूवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरे दल नाभि ढंग पहुंचा था. इस दल में कुल 56 यात्री शामिल हैं, जिसमें 36 पुरुष और 20 महिलाएं हैं.
Last Updated : Jun 21, 2019, 10:11 PM IST