देहरादून/रुद्रप्रयाग:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ से वासुकी ताल को गए चार ट्रैकर के अब भी लापता होने की पुष्टि की है. सीएम ने कहा का आज सुबह उनसे संपर्क हुआ है. हालांकि अभी उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई है. सीएम ने कहा कि ट्रैकरों से जहां वो हैं वहां पर धुआं करने को कहा गया है. धुएं को देखकर एसडीआरएफ को उन्हें ढूंढने में आसानी होगी.
फिलहाल चारों ट्रैकर सुरक्षित हैं. चारों ट्रैकर की पहचान हिमांशु गुरुंग, हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट की रूप में हुई है. ये चारों ट्रैकर देहरादून और नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आपको बता दें कि 14 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में वासुकी ताल की तरफ गए चार ट्रैकर रास्ता भटकने के चलते लापता हो गए. इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीमें लगातार इस क्षेत्र में सर्च कर रही हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रैकर्स को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इतना तय है कि यह सभी ट्रैक्टर्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन अब भी उनकी ट्रेस नहीं की जा सकी है. ऐसे में उन युवाओं से संपर्क करते हुए धुआं कर अपनी लोकेशन का आइडिया देने के लिए कहा गया है.
SDRF ने ढूंढ निकाले लापता हुए ट्रैकर ये भी पढ़ें:छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के शेयर किये टिप्स, सुनिए उन्हीं की जुबानी
इस सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ को जल्द से जल्द युवाओं की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसके लिए हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ने पर इसका भी उपयोग करने के लिए कहा गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सभी ट्रैकर्स अपना रास्ता भटक गए हैं. जिस कारण से अब वह किसी स्थान पर फंस गए हैं. उनकी इस लोकेशन को फिलहाल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द इन्हें ढूंढ लिया जाएगा.