उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रयागराज से 75 छात्र आए वापस, सभी को किया गया क्वारंटाइन - dehradun lockdown

देहरादून में यूपी के प्रयागराज से लाए गए 75 छात्रों को किया होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, छात्रों को लाने वाले एसडीआरएफ के 6 जवानों को भी क्वारंटाइन किया गया है.

SDRF
प्रयागराज से उत्तराखंड लाये गये 75 छात्र.

By

Published : Apr 28, 2020, 4:24 PM IST

देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सैकड़ों छात्र अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फंसे उत्तराखंड के 75 छात्रों को एसडीआरएफ की टीम वापस लेकर पहुंची.

प्रयागराज से सभी 75 छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की 4 बसों में लाया गया. जिसके बाद देहरादून के रायपुर स्थित स्पोर्टस कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग कर मेडिकल परीक्षण किया. प्रयागराज से लौटे 75 छात्रों में से 68 छात्र देहरादून के रहने वाले हैं जबकि अन्य छात्र टिहरी, उत्तरकाशी और चमोली जिले के रहने वाले हैं.

प्रयागराज से उत्तराखंड लाये गये 75 छात्र.

पढ़ें:वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोले CM त्रिवेंद्र, CII सरकार के साथ मिलकर करे काम

मेडिकल जांच में किसी भी छात्र में बुखार, खांसी-जुकाम जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं. जिसके बाद सभी छात्रों को उनके अभिभावकों से संपर्क करने के बाद घरों के लिए रवाना किया गया. वहीं, एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

बसों में प्रयागराज से लाये गये छात्र.

SDRF के जवानों को भी किया गया क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 75 छात्रों को घर वापस लाने वाले एससडीआरएफ टीम के 6 जवानों की भी मेडिकल जांच की गयी. वहीं, सभी जवानों को एहतियातन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है.

एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने बताया कि सरकार के आदेश के मुताबिक प्रयागराज से लाए गए सभी 75 छात्रों को मेडिकल देखरेख में उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. जिसके बाद सभी छात्रों और उन्हें लाने वाले जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी निगरानी की जा रही है.

सरकार के आदेश पर अन्य राज्यों से लाये जाएंगे उत्तराखंड के लोग: SDRF

वहीं, एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने बताया कि अभी कई अन्य राज्यों से छात्रों और अन्य लोगों को लाने की तैयारी भी की जा रही है. ऐसे में संबंधित विभागों और शासन के आदेश के मुताबिक आगे की कार्रवाई एसडीआरएफ की टीमें करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details