उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में नदी के टापू पर फंसे 5 युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू - मालदेवता में बाढ़

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए 5 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने पर बीच टापू पर फंस गए. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पांचों युवकों का रेस्क्यू किया.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 13, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:15 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में सोमवार देर रात भारी बारिश से कारण प्रदेश के नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, देर शाम देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए 5 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंस (Youth trapped in middle river in Maldevta) गए. युवकों के फंसे होने की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर पांचों युवकों का सुरक्षित रेस्क्यू (SDRF rescued youths trapped in the river) किया.

घटना के मुताबिक, सोमवार देर शाम कंट्रोल रूम को सूचना मिली की मालदेवता क्षेत्र में नदी के टापू पर 5 युवक फंस गए हैं. नदी का बहाव बहुत तेज है. सूचना पाकर एसटीआरएफ की टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 5 युवक नदी के बीच बने टापू पर फंस गए हैं.

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में नदी के टापू पर फंसे 5 युवक.
ये भी पढ़ेंः UTTARAKHAND WEATHER: कुमाऊं के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

इसके बाद SDRF आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रस्सी को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट के सहारे युवकों तक टीम पहुंची. एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया. पांचों युवक देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं.

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details