ऋषिकेश/यमकेश्वर:उत्तराखंड में बारिश (Uttarakhand heavy rain) का दौर जारी है. बीते दिन हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी (Pauri Yamkeshwar Mohanchatti) में अरण्यम रिसोर्ट (Rishikesh Aranyam Resort) में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू (Uttarakhand SDRF Rescue) टीम एसआई सचिन रावत के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीआरएफ टीम ने फंसे सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया.
गौर हो कि यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में एक ही परिवार के लोग फंसे होने की सूचना मिल रही थी. रिसोर्ट एक पहाड़ी के बहुत नजदीक है व पास ही बरसाती नाले का पानी लगातार बढ़ रहा है. जिससे पहाड़ी के दरकने का अंदेशा बना हुआ है. भारी बारिश से सभी सम्पर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं और फंसे लोग खौफजदा थे. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया. एसडीआरएफ ने बच्चों सहित कुल 20 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया.
एसडीआरएफ ने फंसे लोगों को किया रेस्क्यू. पढ़ें- देहरादून मसूरी मार्ग पर लैंडस्लाइड, घटों की मशक्कत के बाद खुला मार्ग बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिन बारिश ने काफी तबाही मचाई.जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई जगहों पर जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा है. वहीं नदी नाले उफान में बह रहे हैं. बीते दिन देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी, कार में पांच लोग सवार थे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम (Uttarakhand SDRF Rescue) द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया.
देहरादून मालदेवता क्षेत्र में बादल (Cloud burst in Dehradun Maldevta) फटा. जिसके बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. बादल फटने से कई जगह पर भारी नुकसान हुआ है. लेकिन नदी के भारी बहाव के कारण बहुत नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी बारिश और नुकसान की जानकारी आपदा प्रबंधक विभाग से ली. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया.