उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर हिम्मतपुर में बाढ़ में घिरे लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू, सीएम धामी ने मदद का दिया भरोसा - Kashipur Himmatpur

Kashipur SDRF Rescue काशीपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं काशीपुर के हिम्मतपुर में कई घरों में पानी घुस गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ से घिरे 60 लोगों को रेस्क्यू किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 1:27 PM IST

सीएम धामी ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियों से लोगों को आए दिन दो चार होना पड़ रहा है. लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत हिम्मतपुर में बाढ़ से घिरे घरों में फंसे करीब 60 लोगों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है. वहीं प्रशासन की टीम ने प्रभावितों के आवास की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में की है.

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसून सक्रिय है और रेड अलर्ट जारी किया गया है. हमारी प्राथमिकता है कि नुकसान की जल्द भरपाई की जाए और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए. साथ ही सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और लोगों की मदद करने का आदेश दिया गया है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. आपदा में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है तो कई लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं बाधित मार्गों को दुरुस्त करने में विभाग जुटा हुआ है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 पर मलबा आने से सड़क धंसी, 15 घंटों से आवाजाही ठप

साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के पहाड़ी जिले बागेश्वर,पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को आवश्यक ना हो तो यात्रा ना करने की अपील की है. बता दें कि भारी बारिश से प्रदेश में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. कई स्टेट और नेशनल हाईवे भूस्खलन से मलबा आने के कारण लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

Last Updated : Aug 23, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details