ऋषिकेश: बीते रोज शिवपुरी के पास गंगा में डूबे दिल्ली के तीन पर्यटकों में से एक का शव एसडीआरएफ टीम ने पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया है. जबकि एक का शव कल ही बरामद कर लिया गया था. वहीं, एक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
बैराज जलाशय में एक शव की मिलने सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया. जिसके बाद बॉडी को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.