उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: पशुलोक बैराज से SDRF ने एक और शव किया बरामद, 24 मई को डूबे थे तीन युवक - SDRF recovered body from Rishikesh Pashalok barrage

24 मई को ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा में नहाते वक्त दिल्ली से आए तीन युवक डूब गए थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक के शव को कल शाम बरामद कर लिया था. वहीं, मामले में आज एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे युवक का शव बरामद किया है. वहीं, तीसरा युवक अभी भी लापता है.

SDRF recovered one more body from Rishikesh
SDRF ने एक और शव किया बरामद

By

Published : May 25, 2022, 8:02 PM IST

ऋषिकेश: बीते रोज शिवपुरी के पास गंगा में डूबे दिल्ली के तीन पर्यटकों में से एक का शव एसडीआरएफ टीम ने पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया है. जबकि एक का शव कल ही बरामद कर लिया गया था. वहीं, एक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

बैराज जलाशय में एक शव की मिलने सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया. जिसके बाद बॉडी को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: गंगा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक, एक का शव बरामद, रेस्‍क्‍यू जारी

शव की पहचान कार्तिक (20 वर्ष) पुत्र मोहनलाल, निवासी सेक्टर 11 रोहिणी, नई दिल्ली के रूप में हुई है, जो 24 मई 2022 को शिवपुरी में नहाते समय डूब गया था. वहीं, 24 मई से गंगा में लापता एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details