चारधाम यात्रा के लिए SDRF ने बदली रणनीति. देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर सभी विभागों ने कमर कस ली है. विषम परिस्थितियों के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने भी इस बार चारधाम यात्रा के लिए अपनी रणनीति बदली है. इस बार चारधाम यात्रा को देखते हुए 9 पोस्ट अलग से बनाई गई हैं. इसके साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. साथ जोशीमठ में एसडीआरएफ की तैनाती की गई है.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर इस बार राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. खासतौर से विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए हाल ही में NDMA ने खुद आगे आकर यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा के तमाम इंतजाम को जांचा था. वहीं, राज्य की सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार चारधाम यात्रा को लेकर के अलर्ट पर हैं. स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स यानी एसडीआरएफ ने भी अपनी डिप्लॉयमेंट चारधाम रूट पर बढ़ा दी है. स्ट्रैटेजिक तौर पर एसडीआरएफ की पोस्ट बढ़ाई गई हैं. साथ ही जिस जगह पर जिस तरह के जोखिम हैं, उसी तरह के सकुशल जवानों के साथ एसडीआरएफ को तैनात किया गया है.
पढ़ें-International Disaster Reduction Day: वर्ल्ड क्लास टेक्नॉलॉजी से लैस है SDRF
महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया पूरे उत्तराखंड में एसडीआरएफ की 40 पोस्ट हैं. जिनमें से 9 पोस्ट खासतौर से चारधाम यात्रा को मध्य नजर रखते हुए यात्रा रूट पर बनाई गई हैं. एसडीआरएफ की 31 पोस्ट रेगुलर पोस्ट हैं, लेकिन चार धाम यात्रा के दौरान कुमाऊं की कुछ पोस्ट को चार धाम यात्रा रूट पर डिप्लॉय किया गया है. आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया इस बार केदारनाथ मार्ग पर भारी बर्फबारी को देखते हुए पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. जिससे किसी भी विषम परिस्थिति में यात्रियों को जल्द से जल्द मदद मिल पाए. चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए सभी जवान पूरी तरह से स्किल्ड हैं. उनके पास सभी तरह के उपकरण मौजूद हैं. इस बार पहले से ज्यादा अधिक एसडीआरएफ जवानों को उपकरणों और एक्सपर्ट के साथ डिप्लॉय किया गया है.
पढ़ें-अब हिमालय की बर्फबारी में दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे ट्रैकर्स, उत्तराखंड पुलिस ने बनाया खास प्लान
जोशीमठ पर विशेष फोकस:आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया सभी जोखिमों को देखते हुए फोर्स की डिप्लॉयमेंट की गई है. जोशीमठ के लिए भी अलग से एक पोस्ट तैनात की गई है. उन्होंने बताया जोशीमठ में एसडीआरएफ की अलग से तैनाती की गई है. जिससे जोखिम या किसी भी आपदा के समय तत्काल एक्शन लिया जा सके.