ऋषिकेश/बेरीनाग:कोरोना के न्यू स्ट्रेन को लेकर लोगों को भय सताने लगा है. ऐसे में कुंभ को देखते हुए ऋषिकेश के अलग-अलग क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम को जन जागरूकता के लिए सड़कों पर उतार दिया है. वहीं, गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण पिछले तीन दिनों से गणाई गंगोली बाजार बंद है.
कुंभ मेला जल्दी ही शुरू होने वाला है. ऐसे में राजधानी देहरादून के अंदर दस्तक देने वाले न्यू स्ट्रेन नाम के वायरस का डर भी लोगों को सताने लगा है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ऋषिकेश के अलग-अलग क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम को जन जागरूकता के लिए सड़कों पर उतार दिया है. एसडीआरएफ की टीम डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक करने के प्रयास में लगी हुई है.
एसडीआरएफ का मानना है कि जन जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज है. इसलिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचेंगे. ऐसे में जरा सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है.