उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोलेरो हादसाः SDRF के जवानों ने दो लोगों के खिलाफ दी तहरीर, अभद्रता का आरोप - एसडीआरएफ जवान

कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर हुए बोलेरो हादसे मामले में एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही दो लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी है.

vikasnagar news
बोलेरो हादसा

By

Published : Jan 29, 2020, 11:27 PM IST

विकासनगरःकालसी-चकराता मोटरमार्ग पर बोलेरो हादसे में रेस्क्यू के दौरान हुई नोकझोंक के मामले में एसडीआरएफ के जवानों ने दो स्थानीय लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जवानों ने दो लोगों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि बीते 27 जनवरी की रात को कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर जजरेड़ के पास एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई थी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कालसी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव और घायल को खाई से बाहर निकाला था.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुरः मॉल के पार्किंग में भूत होने की अफवाह का वीडियो और फोटो वायरल

उधर, घटना की सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई थी. मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ के जवानों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. आरोप है कि ग्रामीणों ने जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की थी. जिसके बाद जवानों ने पुलिस में तहरीर दी है.

वहीं, कालसी थाने के एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बीते दिन हुई बोलेरो हादसे के दिन कुछ लोगों ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ अभद्रता की थी. साथ ही सरकारी गाड़ी को भी क्षति पहुंचाई थी. जिस पर एसडीआरएफ के जवानों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details