उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2023: श्रद्धालुओं की मदद के लिए SDRF तैयार, फोर्स की गाइडलाइन जारी - चारधाम यात्रा शुरू

22 अप्रैल से उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. SDRF ने भी चारधाम यात्रा के लिए कमर कस ली है. एसडीआरएफ आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने फोर्स के लिए जो गाइडलाइन जारी की है श्रद्धालुओं को भी उसकी जानकारी होनी चाहिए.

Guidelines for SDRF
एसडीआरएफ समाचार

By

Published : Apr 20, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:06 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा सहित प्रदेश में आने वाली हर एक आपातकालीन परिस्थितियों में मुसीबत से लड़ने और लोगों को मदद करने में सबसे आगे खड़ी रहने वाली SDRF ने चारधाम यात्रा 2023 के लिए कमर कस ली है. खुद पुलिस महानिरीक्षक, SDRF रिद्धिम अग्रवाल ने यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए यात्रा पर SDRF के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है.

आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2023 को लेकर आपदा प्रबंधन इस बार विशेष तौर से मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी के चलते प्रदेश के SDRF बल ने भी अपनी तैयारियां चाक चौबंद कर दी हैं. स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स बल की जिम्मेदारी संभाल रहीं पुलिस महानिरीक्षक, SDRF रिद्धिम अग्रवाल ने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात SDRF पोस्टों के इंचार्ज को सफल यात्रा संचालन के साथ साथ कुछ कड़े दिशा निर्देश भी दे दिए हैं, जिनका हर परिस्थितियों में पालन होना बेहद जरूरी है. यह दिशा निर्देश इस प्रकार से हैं-
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा, धाम में फिर से शुरु हुई बर्फबारी, अप्रैल में लौटी ठंड

SDRF की गाइडलाइन
यात्रा में तैनात किए गए सभी कर्मचारी यात्रियों से सौम्यता और संयम से बात करेंगे ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक प्रदेश की अच्छी छवि साथ लेकर जाएं
पोस्टों पर मौजूद सभी उपकरणों को पहले से टेस्ट करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. यदि किसी भी इक्युपमेंट में कोई दिक्कत हो, तो समय से अवगत करवा के इसकी मुख्यालय से मांग करें
समस्त कंपनी कमांडर व पोस्ट इंचार्ज को यह सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश है कि ड्यूटी पर तैनात जवान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो
खुद को जांचने के लिए घटना का इंतजार ना करें. नियमित अंतराल पर अपने स्तर पर मॉक ड्रिल करते रहें
केवल किसी घटना में ही नहीं बल्कि SDRF कपाट खुलने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अलावा यात्रा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों को सुगम दर्शन में अपना सहयोग प्रदान करती है, इसलिए एक सौहार्दपूर्ण माहौल बना कर रखें
किसी भी इमरजेंसी परिस्थितियों में SDRF पोस्ट पर यात्रियों की मदद के लिए पर्याप्त फूड पैकेट्स की व्यवस्था बनाये रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके.

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details