देहरादून: चमोली आपदा के बाद फिर खतरा बन रही ऋषि गंगा झील के मुहाने पर आकलन के लिए 8 सदस्यों वाली पर्वतारोही एसडीआरएफ टीम ने अपनी रिपोर्ट राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को सौंप दी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक फिलहाल झील से कोई खतरा नहीं है. झील के मुहाने से पहले ही पानी थोड़ा-थोड़ा रिस रहा है जो कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. अब ऋषि गंगा का जलस्तर बढ़ने और उसके कभी भी खतरनाक रूप लेने से पहले 'ऑटोमेटिक अलार्म सिस्टम' को चमोली के आपदाग्रस्त तीन अलग-अलग स्थानों में लगाए जाने की तकनीकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ताकि समय रहते विनाशकारी बहाव से पहले ही लोगों को अलर्ट किया जा सके.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक ऋषि गंगा से किसी भी तरह के खतरे को देखते हुए पेंग गांव, तपोवन और रेणी गांव में वॉर्निंग सिस्टम लगाया जाने हैं. ताकि किसी भी खतरे से पहले सूचना मिल सके. ऋषि गंगा के खतरे की सूचना के लिए अलग-अलग स्थानों पर 'ऑटोमेटिक अलार्म सिस्टम' लगाने से पहले SDRF की अलग रखी टुकड़ियों को यहां तैनात कर दिया गया है. ताकि अलार्म सिस्टम लगने से पहले किसी भी तरह की आपातकाल की सूचना पर SDRF की टीमें समय रहते संबंधित स्थान पर पहुंच सकें.