उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDRF ने ऋषि गंगा झील के मुहाने को किया चौड़ा, जलस्तर का दबाव हुआ कम - Lake in Rishiganga River

एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ की मॉनिटिरिंग टीम द्वारा 3 दिन में ग्रामीणों की सहायता से झील के मुहाने को 20 फीट से 50 फीट तक खोल दिया गया है, जिससे झील के जलस्तर में 1 फीट से भी अधिक की गिरावट देखी गई है.

DRF जवानों ने झील का मुहाना खोला
DRF जवानों ने झील का मुहाना खोला

By

Published : Feb 23, 2021, 10:45 PM IST

देहरादून:चमोली आपदा के बाद एसडीआरएफ दिन रात बचाव कार्य और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. वहीं, आपदा के बाद ऋषि गंगा नदी में बने झील के मुहाने को एसडीआरएफ जवानों ने ग्रामीणों की मदद से तोड़कर जलस्तर के दबाव को कम करने का काम किया. इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने झील के मुहाने से मलबा और बड़े वृक्ष हटाकर जल निकासी के लिए रास्ता बनाया. ताकि जलभराव से उत्पन्न होने वाले खतरे को कम किया जा सके.

झील का मुहाना खोलने से जलस्तर में गिरावट

एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ की मॉनिटिरिंग टीम द्वारा 3 दिन में ग्रामीणों की सहायता से झील के मुहाने को 20 फीट से 50 फीट तक खोल दिया गया है, जिससे झील के जलस्तर में 1 फीट से भी अधिक की गिरावट देखी गई है.

DRF जवानों ने झील का मुहाना खोला

ये भी पढ़ें:मंगल ग्रह पर हल्द्वानी की दो बहनों के नाम अंकित, जानिए NASA के किस मिशन से जुड़ीं

झील के खतरे से निराकरण करने में जुटें वैज्ञानिक

बता दें कि वैज्ञानिकों के 10 सदस्ययी दल के साथ SDRF के 7 पर्वतारोही जवान झील के जल भराव क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं. ताकि वैज्ञानिकों इस झील से उत्पन्न खतरे का आकलन कर इसका तकनीकी रूप से निराकरण कर सकें.

जलस्तर के दबाव को खत्म करना हमारा उद्देश्य :SDRF सेनानायक

एसडीआरएफ सेनानायक नवनीत भुल्लर ने बताया कि उनके SDRF जवान लगातार राहत सर्च अभियान में जुटे हुए हैं. उनका उद्देश्य झील के जलस्तर के दबाव को किसी तरह कम करना है. ताकि प्राकृतिक जलभराव के खतरे को टाला जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार ही QDA और सैटेलाइट फोन के माध्यम से कार्रवाई में जुटी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details