देहरादून:चमोली आपदा के बाद एसडीआरएफ दिन रात बचाव कार्य और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. वहीं, आपदा के बाद ऋषि गंगा नदी में बने झील के मुहाने को एसडीआरएफ जवानों ने ग्रामीणों की मदद से तोड़कर जलस्तर के दबाव को कम करने का काम किया. इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने झील के मुहाने से मलबा और बड़े वृक्ष हटाकर जल निकासी के लिए रास्ता बनाया. ताकि जलभराव से उत्पन्न होने वाले खतरे को कम किया जा सके.
झील का मुहाना खोलने से जलस्तर में गिरावट
एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ की मॉनिटिरिंग टीम द्वारा 3 दिन में ग्रामीणों की सहायता से झील के मुहाने को 20 फीट से 50 फीट तक खोल दिया गया है, जिससे झील के जलस्तर में 1 फीट से भी अधिक की गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें:मंगल ग्रह पर हल्द्वानी की दो बहनों के नाम अंकित, जानिए NASA के किस मिशन से जुड़ीं