उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः सात जिलों में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर SDRF ने संभाला मोर्चा - उत्तराखंड समाचार

मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में 24 घंटे के दरम्यान भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन गुरुवार सुबह मौसम को देखते हुए राज्य में 48 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Jul 4, 2019, 9:38 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज डराने लगा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 से 8 जुलाई तक देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी सात जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से एसडीआरएफ की टीमों के अलावा सभी थानों-चौकियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में नेपाल बॉर्डर से हो रही मानव तस्करी, दाव पर लगी कई मासूम जिंदगियां

आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की गई एसडीआरएफ टीमों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ सामंजस्य बना कर रखे. ताकि जरूरत पड़ने पर ऐसे क्षेत्रों में फंसे लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.

पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहले से ही राहत बचाव के लिए एसडीआरएफ की 30 टीम तैनात है. इसके साथ ही मौसम के अनुसार अन्य क्षेत्रों में एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम भी भेजी जा रही है.

पढ़ें- दोस्तों के साथ मां पूर्णागिरी के दर्शन को आया किशोर शारदा नदी में डूबा, लापता

डीजी के अनुसार पूर्व में आपदा की घटनाओं के अनुभव को ध्यान में रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के काम में आने वाले जरूरी उपकरण व संसाधनों को भी आपदा प्रबन्धन विभाग की मदद को काफी हद तक पूरा किया जा चुका है.

गौर हो कि उत्तराखंड में हर साल बारिश अपना कहर बरपाती है. मानसून सीजन में पहाड़ी जिलों में दैवीय आपदाओं की घटनाएं देखने को मिलती हैं. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से पीड़ितों को सकुशल निकालने और उन तक राहत साम्रगी पहुंचाने में एसडीआरएफ की टीमें अहम रोल निभाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details