देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज डराने लगा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 से 8 जुलाई तक देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी सात जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से एसडीआरएफ की टीमों के अलावा सभी थानों-चौकियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में नेपाल बॉर्डर से हो रही मानव तस्करी, दाव पर लगी कई मासूम जिंदगियां
आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की गई एसडीआरएफ टीमों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ सामंजस्य बना कर रखे. ताकि जरूरत पड़ने पर ऐसे क्षेत्रों में फंसे लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.