उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के मुख्य बाजारों का SDM ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश - मुख्य बाजार

लॉकडाउन 4.0 में ढील देने के बाद एसडीएम ने मसूरी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर अभियान चलाया गया.

mussoorie
बाजार निरीक्षण

By

Published : May 26, 2020, 10:36 PM IST

मसूरी: लॉकडाउन फेज 4 में प्रशासन ने एक बार फिर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया. जिसको लेकर एसडीएम ने मसूरी के मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. वहीं, एसडीएम वरुण चौधरी ने दुकानदारों को दुकान के बाहर सफेद रंग के गोले के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए.

मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान किया गया. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि मास्कविहीन ग्राहकों को सामान नहीं दिया जाए. इस मौके पर एसडीएम ने लोगों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. ऐसे में सरकार ने समय-समय पर जरूरी एडवाइजरी जारी कर रही है.

पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा

वहीं, एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई लंबी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लॉकडाउन 4 के नियमों में ढील दी है. जिसका लोगों को पालन करना अनिवार्य है. जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details