मसूरीः एसडीम वरुण चौधरी और कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र बूचड़खाने का एक बार फिर निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर निवास कर रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए गए. जबकि, कुछ लोगों ने बाजार में उनके साथ भेदभाव किए जाने की भी शिकायत की. जिस पर एसडीएम ने कोतवाल को निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार या व्यक्ति बूचड़खाने में रह रहे लोगों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस में सबको मिलजुल कर रहना है, ना कि एक दूसरे के खिलाफ खड़ा होना है. ऐसे में इस जंग को तभी जीता जा सकता है, जब हम सब लोग एकजुटता से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.