मसूरी: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण लगातार कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें बाधित हो रही हैं. मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण रोड बार-बार बाधित हो रही है. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी अब चिंताएं बढ़ गई हैं.
पढ़ें-केदारघाटी में बारिश से मची तबाही, गदेरे के तेज बहाव में चपेट में बही मशीनें और कार
बता दें कि, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह पहाड़ दरकने और भूस्खलन से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका प्रशासन के साथ समस्या के निदान को लेकर बैठक करने की योजना बनाई है. वहीं, भूवैज्ञानिक से भी मसूरी-देहरादून मार्ग पर बढ़ रहे भूस्खलन को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. प्रशासन को मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास करीब 60 मीटर सड़क भूस्खलन के बाद यातायात को फिर से सुचारू करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर लगातार भूस्खलन होना चिंता का विषय बनता जा रहा है. इसको लेकर एसडीएम जल्द संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी-देहरादून रोड पर संबंधित विभाग द्वारा स्लाइड प्रोन जोन को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं मार्ग के दोनों छोर पर जेसीबी तैनात की गई है, जिससे भूस्खलन के बाद आने वाले मलबा और पत्थरों को तत्काल हटाकर रोड को सुचारू किया जा सके.