उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने रुकवाया भवन निर्माण, पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार - ऋषिकेश हिंदी समाचार

एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम ने सोमेश्वर में भवन निर्माण कार्य रुकवा दिया है. जबकि, पीड़ित का दावा है कि यह भूमि उसकी है, जिसके तमाम दस्तावेज उसके पास हैं.

rishikesh
एसडीएम ने रुकवाया भवन निर्माण का काम

By

Published : Feb 13, 2021, 3:26 PM IST

ऋषिकेश:एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम ने सोमेश्वर में भवन निर्माण कार्य रुकवा दिया है. जबकि, पीड़ित का दावा है कि यह भूमि उसकी है, जिसके तमाम दस्तावेज उसके पास हैं. पीड़ित ने अब इस मामले की शिकायत डीएम से की है.

एसडीएम ने रुकवाया भवन निर्माण का काम

दरअसल, जसपिंदर सिंह ने डीएम को दी शिकायत में बताया है कि उन्होंने सोमेश्वर नगर में तकरीबन 100 गज जमीन खरीदी थी. जिस पर वह भवन निर्माण करा रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति ने उक्त भूमि को खुद की बता कर एसडीएम कार्यालय में शिकायत कर दी. जिस पर एसडीएम ने भी तत्काल प्रभाव में आ कर पुलिस को काम रोकने के आदेश दे दिए. जसपिंदर का कहना है कि एसडीएम ने नायब तहसीलदार से मामले की जांच तक नहीं कराई. उसका दावा है कि उक्त भूमि उनकी है और उनके पास इससे संबंधित दस्तावेज भी हैं.

ये भी पढ़ें: आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

इतना ही नहीं, भवन निर्माण के लिए उन्होंने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास कराया है. इसके अलावा डीएम से इसकी एनओसी भी ली है. इसके बावजूद भी एसडीएम की ओर से संबंधित शिकायतकर्ता को स्टे दिला दिया गया. पीड़ित ने बताया कि उसने इस बाबत तमाम दस्तावेज के साथ स्टे को खारिज करने के लिए एसडीएम को भी पत्र दिया है. लेकिन एसडीएम ने कार्रवाई के बजाए उल्टा पेपर को फाइल में रखें लिखकर आगे बढ़ा दिया. वहीं, पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र भेज कर इस मामले की सुनवाई करने और संबंधित व्यक्ति का स्टे खारिज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

वहीं, व्यापारी नेता पंकज गुप्ता का कहना है कि जिस तरह से उप जिलाधिकारी मीनाक्षी किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आ कर जांच-पड़ताल की कार्रवाई से बच रही हैं, वह निंदनीय है. इसके लिए आगे लगातार शिकायतें की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अभी एक प्रशिक्षु आईएएस होने की वजह से उप जिलाधिकारी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा ना उतर कर गलत तरीके से कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details