उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम की बैठक, तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश - मसूरी एसडीएम नंदन कुमार

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार व्याप्त अव्यवस्थाओं को जल्द ठीक करने को लेकर मसूरी एसडीएम नंदन कुमार अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 8:02 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने नगर पालिका सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सभी व्यवस्थाओं को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि माल रोड में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण के कारण सबसे ज्यादा व्यवस्था फैल रही है. इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

एसडीएम मसूरी ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क किनारे इकट्ठा किये गए निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. एसडीएम द्वारा जल निगम गढ़वाल जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग को आपस में सामंजस्य बना कर जल्द से जल्द मालरोड और अन्य सड़कों के निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम तय समय के अनुसार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MLA उमेश कुमार पर केंद्र ने दिए कार्रवाई के निर्देश, चैंपियन ने लिखा था पत्र, विधायक बोले- हर जांच में देंगे साथ

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को साफ कह दिया गया है कि अगर कोई भी संबंधित अधिकारी लापरवाही करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मॉल रोड के पहले चरण का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और दूसरे चरण का काम बडोनी चौक से पिक्चर चौक तक किया जाना है, जिससे जल्द शुरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details