ऋषिकेश: रायवाला में कोरोना जांच बूथ पर बिना किट लोगों की कोरोना जांच के मामले में उप जिलाधिकारी ने कंपनी के अधिकारियों और निकाले गए कर्मचारियों के बयान दर्ज किए. शिकायतकर्ता कर्मचारियों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
इस मामले में उपजिलाधिकारी ने अनुबंधित स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के अधिकारियों को भी बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए. साथ ही शिकायत करने वाले कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए गए. इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने जांच अधिकारी को बताया कि लैब के अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से बिना किट के ही कोरोना जांच किए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा था. जब उनके द्वारा ऐसा करने से मना किया गया तो उनको नौकरी से हटा दिया गया.