SDM ने प्राकृतिक नाले का किया निरीक्षण मसूरी:मसूरी के बूचड़खाने में प्राकृतिक नाला बंद होने के बाद लोगों के घरों में बरसात का पानी घुसने के मामले में एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने संज्ञान लिया है. दरअसल मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बूचड़खाने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया. साथ ही जाल में फंसी गंदगी और कूडे को देखकर नराजगी व्यक्त की.
अधिकारियों को प्राकृतिक नाले की सफाई कराने के दिए निर्देश एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि अगर छावनी परिषद और नगर पालिका परिषद समय-समय पर आपसी तालमेल बनाकर नालों की सफाई करवाए, जिससे घरों में पानी भरने की समस्या पैदा न हो. उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान और छावनी परिषद के अधिकारियों को प्राकृतिक नाले पर लगाए गए जालों की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए. साथ ही नाले के ऊपरी छोर से ही जाल लगाने की बात कही, ताकि कूड़ा और मलबा निचले हिस्से पर लगे.
SDM ने प्राकृतिक नाले का किया निरीक्षण ये भी पढ़ें:मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण नाले में फंसे मलबे और कूड़े के कारण पानी का बहाव बूचड़खाने में हो गया है. जिससे बारिश का पानी लोगों को घरों में घुस गया है. उन्होंने बूचड़खाने की जनता को आश्वासन दिया कि बरसात के मौसम में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है और समय-समय पर उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, उन्होंने मसूरी नगर पालिका द्वारा बनाई गई पार्किंग का उचित प्रयोग ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें:जन्मदिन पर सर जॉर्ज एवरेस्ट को किया गया याद, मसूरी से ही खोजी थी दुनिया की कई ऊंची चोटियां