उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने मलिन बस्ती जाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

एसडीएम मनीष कुमार ने राजमंडी लंढौर मलिन बस्ती का भ्रमण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जनता की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया.

SDM Manish Kumar
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार

By

Published : Aug 6, 2021, 2:33 PM IST

मसूरी:उपजिलाधिकारी मनीष कुमार (SDM Manish Kumar) ने राजमंडी लंढौर मलिन बस्ती का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया. वहीं, जो समस्यायें उच्च स्तर की है उनके लिए विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया.

बैठक में स्थानीय निवासियों को पानी, सड़क, आवास, राशन और बिजली सहित विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, राज्य एवं केंद्रीय सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कोविड वैक्सीन के संबंध में बताया. उन्होंने इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत पांच लाख तक का उपचार सरकार के माध्यम से किया जाता है. उन्होंने जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें बनवाने को कहा. एसडीएम ने इस अवसर पर मौजूद सभी विभागों से अपने स्तर पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए.

SDM ने मलिन बस्ती जाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं.

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क, बरसात से टूटे पुश्तों सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया. साथ ही राजमंडी निवासी कृष्ण गोदियाल ने कहा कि राजमंडी में आवासीय समस्या के साथ पानी व सड़क की समस्या है, आवासों की मरम्मत होनी है, पानी बहुत कम आता है और उन्होंने बिजली की हाई टेंशन की लाइनों को आवासीय भवनों से हटाने की बात कही.

नगर पालिका वार्ड सभासद मनीषा खरोला ने कहा कि एसडीएम मसूरी ने यहां पर समस्याओं से संबंधित बैठक रखी. जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पानी, सड़क आवासीय समस्या आदि के बारे में उन्हें बताया गया. जिस पर उन्होंने तत्काल निस्तारण का भरोसा दिया. स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अपने माहौल की सड़क, पुश्ते आदि की समस्याओं से अवगत करवाया.

पढ़ें:उत्तराखंड आयुर्वेद विवि को विवादों से निकालने का 'नायाब' तरीका, बदला जाएगा विश्वविद्यालय का नाम

एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मलिन बस्तियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी संबंधित विभाग के अधिकारी आए व मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया गया. उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी. साथ ही कहा कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है शीघ्र ही नगर पालिका में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे.

उन्होंने कहा कि इस बस्ती में नगर पालिका के कर्मचारी रहते हैं, उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए पालिका को कहा गया. जिसमें आवासों की मरम्मत का है जिस पर नगर पालिका ने बताया कि शीघ्र आवासों की मरम्मत करा दी जाएगी. वहीं प्रमाण पत्रों की समस्या भी सामने आई जिसका निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details