मसूरी:उपजिलाधिकारी मनीष कुमार (SDM Manish Kumar) ने राजमंडी लंढौर मलिन बस्ती का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया. वहीं, जो समस्यायें उच्च स्तर की है उनके लिए विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया.
बैठक में स्थानीय निवासियों को पानी, सड़क, आवास, राशन और बिजली सहित विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, राज्य एवं केंद्रीय सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कोविड वैक्सीन के संबंध में बताया. उन्होंने इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत पांच लाख तक का उपचार सरकार के माध्यम से किया जाता है. उन्होंने जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें बनवाने को कहा. एसडीएम ने इस अवसर पर मौजूद सभी विभागों से अपने स्तर पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए.
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क, बरसात से टूटे पुश्तों सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया. साथ ही राजमंडी निवासी कृष्ण गोदियाल ने कहा कि राजमंडी में आवासीय समस्या के साथ पानी व सड़क की समस्या है, आवासों की मरम्मत होनी है, पानी बहुत कम आता है और उन्होंने बिजली की हाई टेंशन की लाइनों को आवासीय भवनों से हटाने की बात कही.