मसूरी: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी कड़ी में मसूरी एसडीएम ने मुस्लिम क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जागरुक भी किया. इसके साथ ही बच्चों को फल और खाद्य सामग्री भी वितरण किए.
लॉकडाउन के दौरान मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने मुस्लिम क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान छोटे बच्चों को एकत्रित कर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जागरुक किया. साथ ही लॉकडाउन के नियमों के बारे में भी बताया. उन्होंने बच्चों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकता है.