मसूरी:क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलायी गई की शहर में राशन और सब्जियों की भारी कमी होने वाली है. शहर में फैलती अफवाह को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति खाद्य अधिकारी और क्षेत्रीय एसडीएम को सर्वेक्षण के लिए आदेश दिए. आदेश मिलते ही मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने क्षेत्र की राशन की दुकानों और सब्जियों के दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सामान की कालाबाजारी न करने के निर्देश दिए, साथ ही राशन और सब्जी के रेट लिस्ट लगाने के सख्त निर्देश दिए.
एसडीए वरुण चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह उड़ायी जा रही है कि राशन और सब्जी में भारी कमी होने वाली है. ऐसे में कुछ जमाखोरों मुनाफाखोरी करने वाले लोग फायदा उठा रहे है. अफवाह फैलाने की सूचना पर मसूरी की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया. जहां दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन और सब्जी पाई गयी है.उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार के राशन और सब्जी सामग्री में कमी नहीं है.