मसूरी: पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए मसूरी प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और मसूरी कोतवाल भावना केंथौला ने संयुक्त रूप से मसूरी में संचालित सरकारी और प्राइवेट पार्किंग का निरीक्षण किया. साथ ही दो पार्किंग संचालकों पर अव्यवस्थाओं के लिए दस हजार रुपये का चालान भी किया.
पार्किंग समस्या पर प्रशासन सख्त, संचालकों पर लगाया 10 हजार का जुर्माना - एसडीएम निरीक्षण मसूरी
एसडीएम मसूरी द्वारा पार्किंग संचालकों को निर्देश दिए गए कि वह 2 दिन के भीतर अपने-अपने पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगवाएं. जिसमें एसडीएम और कोतवाल के टेलीफोन नंबर भी फ्लैश हों. साथ ही उन्होंने लोगों को पक्की रसीद देने के भी निर्देश दिए.
एसडीएम मसूरी द्वारा पार्किंग संचालकों को निर्देश दिए गए कि वह 2 दिन के भीतर अपने-अपने पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगवाएं. जिसमें एसडीएम और कोतवाल के टेलीफोन नंबर भी फ्लैश हों. साथ ही उन्होंने लोगों को पक्की रसीद देने के भी निर्देश दिए.
मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि लोगों द्वारा लगातार मसूरी में पार्किंग संचालकों द्वारा पर्यटकों से पार्किंग के नाम पर ज्यादा शुल्क वसूलने की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर उन्होंने पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर गंभीर है. जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.